दिल्लीः राज्य कैंसर संस्थान में भर्ती मरीज की कोरोना से मौत
कोरोना वायरस को लेकर मरकज के बाद दिल्ली के सबसे बड़े हॉटस्पॉट राज्य कैंसर संस्थान में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। कैंसर के चलते अस्पताल में भर्ती यह मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका था, शुक्रवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 56 वर्षीय मरीज को पेट में कैंसर था। बृहस्पतिवार रात अस्पताल में भर्ती तीन कैंसर मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसमें मृतक मरीज भी शामिल था।
मौत के बाद अन्य दोनों संक्रमित मरीजों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। अभी तक इस अस्पताल में तीन डॉक्टर और 18 नर्स सहित 24 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
संक्रमित डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में आने के कारण 16 कैंसर मरीजों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके अलावा करीब 50 डॉक्टर व नर्स सहित करीब 70 लोगों को क्वारंटीन में भेजा जा चुका है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, राज्य कैंसर संस्थान को फिलहाल बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद किया जा चुका है। सैनिटाइज का काम चल रहा है। इसके बाद ही अब अस्पताल की सेवाएं शुरू हो पाएंगी। सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में मरीजों को संक्रमण सेंट्रल एसी के जरिये हुआ होगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग को जांच में अभी तक इसके प्रमाण नहीं मिले हैं।